मां की पोट्रेट देखने के लिए पीएम मोदी ने तोड़ दिए सारे प्रोटोकाल
शिमला,( हिमाचल प्रदेश)। शिमला के रिज मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने को आतुर लोगों की भीड़ जमा थी। इसमें ही एक बच्ची अपने हाथ में प्रधानमंत्री की मां का पोट्रेट थामे खड़ी थी। जैसे ही प्रधानमंत्री की नजर उस बच्ची पर पड़ी वो अपने आप को रोक नहीं सके। गाड़ी रुकवाई और पहुंच गए। प्रधानमंत्री ने अनु नाम की इस बच्ची को आभार प्रकट किया। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर भीड़ जमा थी। इसी भीड़ में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का पोट्रेट थामे एक बच्ची भी मौजूद थी। हाई सिक्योरिटी प्रोटोकाल को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला में रोड शो के दौरान अचानक अपनी कार रुकवा दी और उतरकर सड़क किनारे मौजूद भीड़ में से एक लड़की के पास चले गए।
दरअसल उस बच्ची के हाथ में प्रधानमंत्री ने अपनी मां का पेंसिल पोट्रेट देखा था। अनु नाम की इस बच्ची से प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि वह कहां रहती है और इस पोट्रेट को बनाने में कितना समय लगा। बच्ची ने जवाब दिया कि वह शिमला में ही रहती है और हीराबेन की इस पेंटिंग को उसने मात्र एक दिन में तैयार किया है। अनु ने यह भी बताया कि उसने प्रधानमंत्री मोदी का भी पोट्रेट बनाया था और सइे डिप्टी कमिशन के आफिस के जरिए भेज भी दिया। इसके लिए प्रधानमंत्री ने बच्ची को धन्यवाद कहा और आभार प्रकट किया। बच्ची ने प्रधानमंत्री के पांव छुए।
बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया और 21हजार करोड़ की रकम किसानों के लिए रिलीज किया है। यह रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ लाभार्थी किसानों को मिला है। उल्लेखनीय है कि शिमला पहुंचने पर प्रधानमंत्री का लोगों ने फूलों से स्वागत किया और मोदी,मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए।