मलयेशिया में रहने वाली गर्लफ्रेंड के लिए बना फर्जी दिल्ली पुलिस का एएसआई, करने लगा उगाही
नोएडा ब्यूरो। मलयेशिया निवासी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड के लिए एक युवक दिल्ली पुलिस का फर्जी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बन गया और नोएडा में रहकर कंपनियों से उगाही करने लगा। कोतवाली फेज वन पुलिस ने फर्जी एएसआई को बुधवार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दिल्ली पुलिस की वर्दी, कैप, जूते, बेल्ट, फोन आदि बरामद किए हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि युवक की पहचान मूलरूप से पानीपत निवासी राहुल शर्मा के रूप में हुई है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए पास है। फिलहाल, राहुल नया बांस में रह रहा था। पूछताछ में पता चला है कि राहुल ने करीब तीन साल पहले नोएडा में शेल आईटी कंपनी खोली थी। इस दौरान उसकी दोस्ती गाजियाबाद की युवती से हुई थी। बाद में युवती की नौकरी मलयेशिया में लग गई और वह वहां चली गई।
इधर, राहुल की कंपनी घाटे के कारण बंद हो गई। इसके बाद गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए दिल्ली पुलिस का फर्जी एएसआई बन गया। उसने वर्दी बनवा ली और उसे पहनकर गर्लफ्रेंड को दिखाने लगा। एक साल में उसने नोएडा की कई कंपनियों से उगाही की। जब कई कंपनियों की तरफ से पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो टीम गठित की गई। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि वह सेक्टर-15 के संगम होटल आएगा। वहां उसने मलयेशिया से गाजियाबाद आई हुई गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया था। जब राहुल होटल के पास पहुंचा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि यह गंभीर अपराध है और इससे आम लोगों को भ्रम में रखा गया व पुलिस की छवि धूमिल हुई।पुलिस राहुल के पीछे कई दिनों से लगी हुई थी। सूचना के आधार पर जब नोएडा पुलिस बुधवार को सेक्टर-15 पहुंची तो राहुल वर्दी पहनकर बीड़ी पी रहा था। इस पर पुलिस का शक गहरा गया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में पूरी बात सामने आ गई।