दंगाईयों को संरक्षण देने वाले विपक्ष के अरमानों पर चलाया गया है बुल्डोजर : आदेश गुप्ता

नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाद अब दक्षिणी एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम को भी क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए दोनों महापौरों को पत्र लिखेंगे, क्योंकि दिल्ली के अंदर रोहिग्या-बांग्लादेशियों की कोई जगह नहीं है। आज नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि रोहिंग्या-मुसलमानों को पनाह देने वाली आम आदमी पार्टी, कांग्रेस एवं वामपंथियों सहित अन्य विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं जिनका असली चेहरा सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरा देश देख रहा है। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल एवं प्रदेश रिलेशन विभाग के प्रभारी हरीश खुराना भी उपस्थित थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई घटना के बाद दगाईयों को, उनके गैर कानूनी धंधे एवं अतिक्रमण को बचाने के लिए वही गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिन्होंने 60 सालों तक देश के अंदर जाति-धर्म पर आधारित राजनीति को अपना आश्रय बनाकर शासन किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों-रोहिंग्या पर बुल्डोजर चलने पर जो वकील उच्चतम न्यायालय चले गए, ये वही हैं जिन्होंने राम मंदिर बनने का विरोध किया था एवं श्री राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए थे। राम मंदिर बनने का विरोध करने वाला वही संगठन है जो दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को समर्थन करती है। दंगाईयों के ऊपर कार्रवाई करने से बौखलाए विपक्ष का गठबंधन साफ नज़र आ रहा है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि रोहिंग्या बांग्लादेशियों का सरगना कौन है। पहले कांग्रेस ने इन्हें बसाया और आम आदमी पार्टी इन्हें मुफ्त बिजली, पानी एवं राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पैसे और अन्य सहायता दे रही है। यही नहीं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करवाना, स्कूल, पार्क इत्यादी के जमीनों पर भी इन्हें बसाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर जहां-जहां आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद हैं वहां पर रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को पोशित कर अपने वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। आज जब दिल्ली के अंदर बुल्डोजर चल रहा है तो वह किसी जाति-धर्म के आधार पर नहीं बल्कि अतिक्रमण को गिराने के लिए चलाया जा रहा है, लेकिन दंगाईयों के साथ खड़े पूरे विपक्ष की बौखलाहट बता रही है कि बुल्डोजर इनके अरमानों के ऊपर चलाया जा रहा है।

गुप्ता ने कहा कि कल जहांगीरपुरी में कांग्रेस एवं वामपंथी नेता दंगाईयों का हाल जानने पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी के नेता तो शुरु से ही इस पूरे मामले में शामिल हैं और अब कल रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की सबसे बड़ी सरगना ममता बनर्जी भी पहुंचने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं, जेएनयू में देशविरोधी नारा लगाने वालों के साथ खड़े होते हैं। विधानसभा में कश्मीरी पंडितों पर अट्ठाहास करते हैं। ये सारी बातें इस बात का प्रमाण है कि देश के खिलाफ काम करने वालों के साथ आम आदमी पार्टी सहित पूरा विपक्ष खड़ा है। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मनीष सिसोदिया के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मदनपुर खादर में लगभग 3000 रोहिंग्या-बांग्लादेशियों द्वारा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की लगभग 100 बीघा जमीन के ऊपर अवैध रुप से कब्जा किया हुआ था जिसके लिए हमने मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस बात की जानकारी दी। उस जमीन को खाली करवाने का आग्रह किया। जिसके ठीक एक महीने बाद ही उस जमीन को खाली करवा दिया गया। उन्होंने कहा मनीष सिसोदिया से सवाल किया कि जिस मदनपुर खादर में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन के बगल में जो दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी की जमीन पड़ी थी, उसमें उन सभी रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया। दिल्ली सरकार ने सिर्फ उन्हें बसाया ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को 10-10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ मुफ्त बिजली, पानी, राशन ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कि आज इन सभी रोहिंग्या-बांग्लादेशियों का आधार कार्ड बनवाकर उनके नाम वोटर लिस्ट में भी जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज इन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उसे अगर बंद नहीं किया गया तो भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के अंदर जितने भी बांग्लादेशी घुसपैठिएं हैं, हर रोज 100 बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाला जाए जिसे केजरीवाल सरकार लागू नहीं होने दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button