भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला संदिग्ध कबूतर पैर पर लिखे नंबर और डाली हुई है हरे रंग की बालियां
श्रीगंगानगर,(राजस्थान)। एक तरफ भारत और पकिस्तान के सम्बन्धो में मिठास लाने की बात कही जाती है और दूसरी और पाकिस्तान भारत में जासूसी करने से बाज नहीं आ रहा और लगातार नापाक हरकते करता रहता है। भारतीय सीमा में पाकिस्तान की और से कभी गुब्बारे, कभी कबूतर, तो कभी घुसपैठिए आते हैं। कुछ ऐसा ही मामले सामने आया है सरहदी जिले श्रीगंगानगर के भारत पाक सीमा के नजदीक गाँव रावला में जहाँ एक संदिग्ध कबूतर मिला है। सुरक्षा एजेंसिया इस कबूतर की जांच में जुट गयी हैं।जानकारी के अनुसार बीएसएफ की सखी पोस्ट पर शुक्रवार दोपहर एक कबूतर आकर बैठ गया। बीएसएफ की नजर पड़ते ही इस कबूतर को काबू कर लिया गया। इस कबूतर के पंखो पर हर रंग लगा हुआ है। इसके साथ साथ पखों पर कुछ अंक लिखे हुए हैं। कबूतर के पंजबो में भी बालियां पहनी हुई हैं। पाकिस्तान की तरफ से उड़कर आए इस संदिग्ध कबूतर को बीएसएफ ने पकड़ा और अपनी जांच पूरी करने के बाद रावला पुलिस थाना के सुपुर्द किया है। पुलिस ने भी अपनी प्रारम्भिक जांच करने के बाद इस कबूतर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। पुलिस थाना प्रभारी सुरेंदर पचार के अनुसार कबूतर की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कबूतर का एक्सरे करवाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसिया पंखो पर लिखे अंको को डिकोड करने का प्रयास कर रहीं है। पूरी जांच के बाद ही सारी स्तिथि साफ़ हो पाएगी कि आखिर कबूतर रास्ता भटक कर भारत में आया या फिर इसे वाकई में जासूसी के उद्देश्य से भेजा गया है।