देखें वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का आतंक, कार टच होने पर चालक की कर दी पिटाई, कार पर भी जमकर बरसाए डंडे
गाजियाबाद। सावन माह चल रहा है। गाजियाबाद के रास्ते ज्यादातर कांवड़िए हरिद्वार जल लेने जाते हैं। मेरठ हाईवे पर शनिवार को एक कार ने कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी कांवड़ खंडित हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया। कार चालक को बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी और कार पर जमकर डंडे बरसाए। कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर डाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कांवड़ियों का एक जत्था शनिवार दोपहर को मुरादनगर के गांव रावली से गुजर रहा था। श्रीहंस इंटर कॉलेज के सामने एक कार तेज गति से रावली-सुराना रोड की ओर से आई और वन-वे होने के कारण मेरठ हाईवे पर चल रहे एक कांवड़िए को टच कर गई, जिससे उसकी कांवड़ जमीन पर गिर गई। गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि कार की टक्कर से उनकी कांवड़ खंडित हो गई। कांवड़ियों ने चालक की जमकर पिटाई करने के साथ कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर डाला। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और कांवड़ियों को शांत कराया। वहीं, सड़क किनारे खड़े लोग बस तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। किसी की भी हिम्मत नहीं पड़ी कि इसको रोक सके। पांच दिन पहले मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ियों ने एक कार में तोड़फोड़ की थी।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद के स्कूलों को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। 2 अगस्त यानी महाशिवरात्रि को मुख्य जलाभिषेक है। वहीं, 22 जुलाई की रात से भारी वाहनों और 26 जुलाई की रात से छोटे एवं हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।