गाजियाबाद के मुरादनगर में महिलाओं का फूटा गुस्सा, शराब के ठेके पर लगाया ताला

Women get angry in Muradnagar, Ghaziabad, liquor shops locked

गाजियाबाद। मुरादनगर के खिमावती गांव से कई दिनों से महिलाएं देसी शराब का ठेका हटवाने की मांग कर रही हैं। शनिवार महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शटर गिराकर शराब ठेके पर ताला लगा दिया। महिलाओं ने कहा कि अब गांव में शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। आबकारी अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द ठेका हटवाने का आश्वासन देकर शांत कराया।
खिमावती गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को पंचायत कर शराब के ठेके के बाहर हंगामा प्रदर्शन किया था। शनिवार सुबह फिर महिलाएं एकत्र हुई और दोपहर करीब एक बजे ठेके पर पहुंची, उन्होंने सेल्समैन को दुकान से बाहर निकाल कर शटर गिराकर ताला लगा दिया। महिलाओं का आरोप है कि मार्ग से निकलने पर शराब के ठेके पर नशे में खड़े लोग अभद्रता करते हैं, इतना ही नहीं गांव के युवा भी नशा करने लगे हैं। करीब तीन बजे तक महिलाओं ने शराब के ठेके पर ताला लगाए रखा। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी मुरादनगर थाने पहुंचे और पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं शराब का ठेका गांव से हटवाने की मांग पर अड़ी रहीं। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार सिंह ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द शराब का ठेका दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।