कनॉट प्लेस के नामी रेस्तरां में मलाई कोफ्ता के अंदर निकला कॉकरोच, पुलिस ने प्लेट की सील
दिल्ली ब्यूरो। कनॉट प्लेस के एक नामी रेस्तरां में डिनर कर रही बिजनेसमैन फैमिली की प्लेट में कथित तौर पर कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। परिवार का दावा है कि खाना पूरी तरह खा चुके थे। अंत में मलाई कोफ्ते के अंदर कॉकरोच निकलने से सभी की तबीयत बिगड़ गई। मैनेजर को बुलाकर प्लेट दिखाई, फिर पुलिस को कॉल करके बुला लिया। बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बिजनेसमैन नरेश गुप्ता परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर 24 में रहते हैं। बवाना में हार्डवेयर की फैक्ट्री है। पुलिस को शिकायत में दावा किया कि वह अपनी पत्नी, दो बेटों, बहुओं और अपने पोते सहित परिवार के 7 लोग शनिवार की रात 9 बजे कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए थे। नरेश का कहना है कि रेस्तरां के बारे में काफी सुना था कि यह सीपी का पुराना मशहूर रेस्तरां हैं। हमने वहां लगभग 1.5 घंटे बिताए। रेस्तरां के मेन्यू देखकर हमने ब्रेड के साथ दाल मखनी और मलाई कोफ्ता ऑर्डर किया। नरेश का दावा है कि जब पूरा परिवार लगभग खाने को खा चुका था, तभी बेटा अपनी मलाई कोफ्ते की प्लेट में एक कॉकरोच देखकर चौंक गया।
नरेश ने तुरंत रेस्तरां के मैनेजर को बुलाया। उन्हें प्लेट दिखाई। उसके कुछ देर बाद ही हमारी प्रेग्नेंट बहू की तबीयत बिगड़ने लगी। बाकी लोग भी घबराहट महसूस करने लगे। नरेश का दावा है कि परिवार के बाकी लोग तुरंत डॉक्टर के पास निकल गए। जबकि नरेश खुद और उनके दोनों बेटे वहीं रुके रहे, जिससे कि खाने में निकले कॉकरोच की शिकायत कर सकें। नरेश ने अपनी शिकायत में कहा कि करीब 10:47 बजे पीसीआर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर बाद पीसीआर आ गई। नरेश ने पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया। नरेश का कहना है कि परिवार के सभी सदस्य रात से ही उल्टी और दस्त जैसी तकलीफ झेल रहे हैं।
वहीं, पुलिस अफसर का कहना है कि लिखित रूप से कनॉट प्लेस पुलिस को कंप्लेंट मिली है। जिसके आधार पर जांच शुरू करते पुलिस ने तभी उस प्लेट को पैकेट में सील किया। उसे फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट जांच के लिए भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।