राष्ट्रपति चुनाअनिल दुजाना व रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर। दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर 75 हजार रुपये का इनाम है। घायल बदमाश को अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार दोपहर के समय बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक बदमाश कार से अजायबपुर चौकी क्षेत्र से गुजरेगा। सूचना पर दादरी पुलिस ने बिरयानी पुल पर वाहनों की चेकिग शुरू कर दी। इसी दौरान एक सेंट्रो कार आती दिखी। उसे रोकने का इशारा किया तो कार से फायरिग होने लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिग की तो बदमाश कार छोड़कर भागने लगा। भागते समय पुलिस की गोली बदमाश की टांग में लगी, जिससे वह गिर गया। बदमाश की पहचान अनुज चौधरी उर्फ गोलू निवासी अहमदनगर, बीबी नगर बुलंदशहर हाल निवासी जीडीए कालोनी निकट वोल्गा पैलेस नेहरू नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
उसके पास से दिल्ली से चोरी की एक सेंट्रो कार, एक 32 बोर की पिस्टल, एक नाइन एमएम कार्बाइन, मैगजीन से 12 कारतूस बरामद किए हैं। अनुज पर थाना दादरी में गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, सूरजपुर कोतवाली में हत्या के मुकदमे, इसी वर्ष मार्च में कासना में हुई हत्या का प्रयास, गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में 2019 में हुई विनोद भज्जी नामक व्यक्ति की हत्या की घटना, हापुड़ कचहरी के अंदर हुई अशोक राका की हत्या का मुकदमे दर्ज है। थाना सूरजपुर क्षेत्र की हत्या के मामले मे 50 हजार का इनाम भी घोषित है। थाना कविनगर क्षेत्र में हुई हत्या में 25 हजार इनाम घोषित है। 2009 से वह लगातार अपराध में सक्रिय है। 2011 से अनिल दुजाना व रणदीप भाटी के संयुक्त गैंग का भी सक्रिय शूटर रहा है।