निर्जला एकादशी पर शराबत का किया गया वितरण
दयाल शर्मा ,(गाजियाबाद ब्यूरो)। निर्जला एकादशी पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने सड़क पर छबील लगाकर ठंडे शरबत से राहगीरों की प्यास बुझाई। भीषण गर्मी में लोगों ने शरबत पीकर राहत महसूस की। निर्जला एकादशी के पर्व पर शनिवार को वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा ट्रांस हिंडन क्षेत्र साहिबाबाद सेक्टर 5 स्थित शिव मंदिर मदर डेरी के पास छबील लगाकर लोगों में शरबत वितरण किया गया वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा पिछले 34 वर्षों से निर्जला एकादशी पर छबीली वितरण किया जाता रहा है। इस अवसर पर वैश्य समाज से राजकुमार जिन्दल, हर्षवर्धन गुप्ता, निरज गर्ग, ज्ञानेश गुप्ता, संजीव महेश्वरी, दिपक गुप्ता, अशोक अग्रवाल पाईप वाले, हरप्रकाश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विनय गुप्ता, रिषभ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल एंव समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ स्थानीय पार्षद आनंद गुप्ता ने अपना सहयोग प्रदान किया।