कानपुर हिंसा के 40 उपद्रवियों का पुलिस ने जारी किया पोस्टर, लोगों से की सूचना देने की अपील, पोस्टर वायरल
अनूप मिश्रा,(कानपुर ब्यूरो)। कानपुर में बीते 3 जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence) के आरोपियों और उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस की तरफ से 40 आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं। कानपुर पुलिस ने पत्थर फेंकने में शामिल उपद्रवियों के फोटो जारी करके जनता से नंबर (9454403715) पर जानकारी देने को कहा है। वहीं संदिग्धों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। दरअसल हिंसा के बाद से ही पुलिस तमाम वायरल वीडियो को इकट्ठा कर बवालियों की पहचान में जुटी है। अब तक 40 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है जिनके पोस्टर छपवाए गए हैं। उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया को भी खंगाला जा रहा है। इतना ही नहीं अन्य माध्यमों से भी उनकी पहचान करवायी जा रही है।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि हम उपद्रवियों को कड़ा संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार उपद्रवियों की पहचान के लिए उनके पोस्टर सार्वजनिक तौर पर लगा चुकी है। हाल में ऐसा मामला चर्चा में तब आया था जब सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी थी।
हाशमी के पीएफआई से जुड़े होने के दस्तावेज
सबसे पहले साल 2015 में सीसामऊ में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा होने पर आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक तौर पर लगाए गए थे। इस बीच पुलिस ने बताया कि कानपुर हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के पीएफआई से जुड़े होने के अहम दस्तावेज मिले हैं। उसे फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।