बदला लेने के लिए यूटयूब से सीखकर बनाया बम और कर दिया धमाका, 1 घायल, आरोपी गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के एक युवक ने यूटयूब से बम बनाना सीखकर विस्फोट कर दिया। विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बागपत ने यूटयूब से वीडियो हटाने की पत्राचार प्रक्रिया आरंभ्भ कर दी है। बड़ौत कोतवाली क्षे़त्र के बिजरौल गांव में 27 मई की सुबह नरेंद्र के घर के सामने एक विस्फोट हुआ था, जिसमें उसका लड़का गौतम घायल हो गया था।

घायल को उपचार के लिए भेजकर नरेंद्र की पत्नि कमलेश ने गांव के एक व्यक्ति पर बम से जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया था। सूचना पर एसपी बागपत ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूचना के अधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई थी। जांच में एक व्यक्ति जिसका नाम रणवीर है उसको गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि नरेंद्र और उसके परिवार से उसका 15 साल से प्रेम भाव है लेकिन किसी बात को लेकर उसका मनमुटाव हो गया था। इसके चलते वह नरेंद्र और उसके परिवार से रंजिश रखने लगा।
एसपी नीरज कुमार जौदान ने बताया कि रणवीर ने बदला लेने के लिए यूटयूब पर बम बनाना सीखा और बाजार से उपलब्ध सामान लाकर नरेंद्र के घर के गेट पर लगा दिया। जैसे ही गौतम सुबह गेट खोलने के लिए आया, बम फट गया। गौतम की हालत अब ठीक है।
एसपी ने यूटयूट पर अपलोड वीडियो को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसका पत्राचार किया जा रहा है। एसपी ने जनपद के सभी लोगों से अपील की है। अपने बच्चों पर निगरानी रखें। बच्चे कहीं इंटरनेट का दुरूपयोग तो नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button