प्रेमिका के परिवार ने डांटा तो रची घिनौनी साजिश, सेक्स चैट के लिए बांट दिया विधवा बहन का नंबर

दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली के बाहरी जिला साइबर सेल ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने बदला लेने की नीयत से वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप खाता बनाकर प्रेमिका की विधवा बहन के मोबाइल नंबर के सैक्स चैट के लिए वितरित कर दिया। प्रेमिका की शादी तय हो गई थी और संबंध के बारे में पता चलने पर उसके परिवार वालों ने फोन कर उसे भला बुरा कहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्मार्ट फोन बरामद किया है। जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम करावल नगर निवासी अमित यादव(22) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 मई को एक विधवा महिला ने साइबर सेल में शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि उसके पास कई नंबरों से सैक्सुअल चैट के लिए मैसेज और कॉल आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की। तकनीकी जांच के दौरान पुलिस ने व्हाट्सएप विवरण और आईपी एड्रेस का विश्लेषण किया। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकाल कर उसकी जांच की। इस जांच के बाद पुलिस आरोपी अमित तक पहुंची।पुलिस को पता चला कि अमित ही है, जिसने वर्चुअल नंबर पर व्हाट्सएप खाता बनाया और पीड़ित महिला का नंबर वितरित किया। पुलिस ने अमित को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की।

पूछताछ में अमित ने बताया कि वह भारतीय रेलवे में कैटरिंग कर्मचारी है। वर्ष 2020 में ट्रेन में यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात शिकायतकर्ता की बहन से हुई। बातचीत के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों एक-दूसरे ने मोबाइल नंबर की अदला-बदली की और फिर बातचीत करने लगे। आरोपी युवती से प्यार करने लगा। युवती की शादी होने वाली थी। इन दोनों की दोस्ती के बारे में परिवार वालों को पता चला। युवती के परिवार वालों ने अमित को फोन कर भला बुरा कहा। युवती की बहन ने भी अमित को फोन कर डांटा। जिसकी वजह से अमित खुद को अपमानित महसूस करने लगा और उसने इसका बदला लेने की योजना बनाई। आरोपी ने यूट्यूब देखकर वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप खाता बनाना सीखा। उसके बाद उसने महिला को बदनाम करने के लिए अनजान लोगों को महिला का नंबर वितरित कर दिया। कॉल करने पर उसने फोन नहीं उठाया और उन्हें अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 12वीं तक पढ़ा है और गोरखपुर यूपी का रहने वाला है। वह वर्ष 2016 में दिल्ली नौकरी के लिए आया और आर के एसोसिएट कंपनी के जरिए ट्रेन में काम करने लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button