रोहिणी कोर्ट में वकील और मुवक्किल के बीच विवाद, बीच-बचाव में सुरक्षा में तैनात जवान ने चलाई गोली
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार सुबह गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक वकील और मुवक्किल के बीच विवाद में गोली चली थी। जानकारी के अनुसार सुबह 8.45 बजे गेट नंबर सात पर एक वकील और क्लाइंट के बीच झड़प हो गई। इस दौरान गेट नंबर सात पर सुरक्षा में तैनात नगालैंड पुलिस फोर्स के जवान ने दोनों के बीच में झगड़ा खत्म कराने के लिए जमीन एक गोली चला दी।इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और सुरक्षा में तैनात अफसर को हिरासत में लेकर रोहिणी कोर्ट चौकी ले जाया गया। मामला शांत होने के बाद कोर्ट की सिक्योरिटी एक बार फिर बढ़ा दी गई है।