मुज़फ्फरनगर में फर्जी पत्रकार गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर,(उत्तर प्रदेश)। नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी पत्रकरो के गैंग का भंडाफोड़ कर तीन फर्जी पत्रकरों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य साथी फर्जी पत्रकार अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों के फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं। एस पी (सिटी) अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि तीनो आरोपियों शरीक, निसार और सरताज गिरफ्तार किया है। एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने बताया कि इस पूरे गैंग का पता कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ 420 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसी दौरान एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर मैसेज जारी कर जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर उन्हें ऐसे फर्जी पत्रकरों के बारे में जानकारी दे सकता है तो उनके नंबर पर भेज सकता है, जानकारी देने वालो की पहचान गुप्त रखी जाएगी।