ढहाने से पहले सुपरटेक एमराल्ड टावर के पांच पिलर में किया टेस्ट ब्लास्ट
नोएडा। सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर के छह पिलर पर आज दोपहर 2:30 बजे टेस्ट ब्लास्ट किया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसका मुख्य उद्देश्य 22 मई को होने वाले मुख्य ब्लास्ट के लिए लगने वाले विस्फोटकों की कुल मात्रा का पता लगाना है। बेसमेंट-1 में पांच पिलर और 13वें फ्लोर पर एक पिलर पर ब्लास्ट किया गया। एक मंजिल पर 170 पिलर हैं। ब्लास्ट के समय सिविल और ट्रैफिक पुलिस के 25 जवान मौजूद रहे। ढहाने से पहले पांच पिलर में टेस्ट ब्लास्ट किया गया। ब्लास्ट के बाद रिपोर्ट जारी की जाएगी। टेस्ट ब्लास्ट का काम पूरा कर लेने के बाद एडिफिस इंजीनियरिंग सीबीआरआई नोएडा प्राधिकरण और अन्य अधिकारी इमारत के अंदर गए। एमराल्ड कोर्ट में प्रदूषण स्तर को मापने के लिए मशीन लगाई गई। हर पॉल्युशन एक्टिविटी पर नजर रहेगी। एमराल्ड कोर्ट में करीब 100 पुलिसकर्मियों मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों को बाहर न निकलने की हिदायत दे रहे हैं।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि श्रमिक कुंज चौक सेक्टर-93 से सेक्टर-92 चौक तक मार्ग बंद रहेंगे। साथ ही ये भी कहा है कि टावर के बाहर वाली सड़क सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक बंद कर दी गई है। एजेंसी की ओर से सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट और एटीएस के निवासियों को एहतियातन पर्चियां बांटी गई हैं। टेस्ट ब्लास्ट के दौरान लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है। साथ ही, दोपहर 2:15 बजे से 2:45 बजे तक बालकनी में नहीं आने और बाहर न घूमने की सलाह दी गई है। एमरॉल्ड और एटीएस की सोसाइटी में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।