चार साल में नहीं बनी सड़क, परेशान निवासियों ने किया प्रदर्शन
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) चार साल में भी चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया। सड़क निर्माण ना होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-77, 78 व 79 की आठ-दह सोसायटी के लोगों ने शनिवार को जीएमडीए के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। सेक्टर-77, 78 व 79 में बनी रिहायशी सोसायटी मैपस्को माउंटविले, मानसून ब्रिज, गोदरेज 101, गोदरेज आर्या, सुपरटेक आर्या विलेज, सुपरटेक बसेरा सोसायटी के लिए करीब चार किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए जीएमडीए ने टेंडर किया था करीब एक करोड़ रुपये के टेंडर से इस रोड का निर्माण करने के लिए 2018 में ठेकेदार को टेंडर दिया था। ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी शुरू किया। उसके बाद इस काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। निवासियों का कहना है कि चार साल में इस सड़क निर्माण का मात्र 40 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है। निर्माण ना होने के कारण लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। सोसायटी के लोगों ने इस निर्माणाधीन सड़क पर खड़े होकर जीएमडीए के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में धीरेंद्र सिंह, नवदीप सिंह, राहुल रंजन यादव, रूपाली गुप्ता, ईश्वरन, वेद प्रकाश चुघ, शौर्य सक्सेना के अलावा महिला और बच्चे भी शामिल रहे। हाथों में तख्ती लिए लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धीरेंद्र सिंह का कहना है कि चार साल से उनकी सोसायटी में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो उनकी सीधी कनेक्टिविटी एसपीआर रोड से हो जाएगी। रोड के बिना उन्हें अब खेतों में से होकर जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में पानी भरने के कारण परेशानी होती है। नवदीप सिंह का कहना है कि बरसात के दिनों में लोगों के लिए निकलना तो दूर की बात आपातकाल स्थिति में उनकी सोसायटी में एंबुलेंस तक भी नहीं पहुंच पाती है।