उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में पिता और पुत्र ने मिलकर पुलिसकर्मी को घर में बंदकर के पीटा
दिल्ली ब्यूरो। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुजुर्ग हवलदार को घर में बंधक बनाकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेचारा 57 साल का हवलदार दुष्कर्म, छेड़छाड़ और दहेज प्रताड़ने के एक मामले में जांच में शामिल होने का नोटिस देने के लिए भजनपुरा स्थित गामड़ी गांव आया था। यहां आरोपियों ने पीड़ित हवलदार मुर्लिधर को घर में घसीटकर बंधक बना लिया। इसके बाद उसे रुपये लेने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पीटने लगे। पीड़ित ने किसी तरह पीसीआर कॉल की। इसके बाद तुरंत थाने से पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। पीड़ित को उनके चंगुल से छुटाकर आरोपियों को काबू कर थाने लाया गया। बाद में आरोपी सईद सलमानी और इसके बेटे आसिफ को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाकर उस पर हमला करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। भजनपुरा थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित मुर्लिधर परिवार के साथ पुलिस कालोनी मॉडल टाउन में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं और फिलहाल इनकी तैनाती महेंद्र पार्क थाने में हैं। शनिवार दोपहर को यह दुष्कर्म, छेड़छाड़ और दहेज प्रताड़ने के एक मामले में नोटिस लेकर गली नंबर-3, गामड़ी रोड, भजनपुरा आए थे। यहां घर पर उसे मकान मालिक सईद सलमानी का बेटा आसिफ मिला।
उसने बताया कि वह पिता से बिना पूछे नोटिस नहीं ले सकता है। मुर्लिधर ने सईद का करीब आधे घंटे इंतजार किया। कुछ देर बाद सईद वहां आ गया। आसिफ ने उसे नोटिस के बारे में बताया। नोटिस की बात सुनकर सईद मुर्लिधर पर भड़क गया। वह उसे बुरा-भला कहने लगा। इस बीच आरोपियों ने जबरन हवलदार को अपने घर में खींचकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी उसके साथ हाथापाई करने लगे। वह उसे झूठे मुकदमें में भी फंसाने की बात करने लगे।
किसी तरह मुर्लिधर ने मामले की सूचना पीसीआर को दी। वहां भजनपुरा थाने से पुलिस पहुंच गई। आरोपियों को काबू कर लिया गया। मुर्लिधर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सईद के एक बेटे की पत्नी ने महेंद्र पार्क थाने में दुष्कर्म, छेड़छाड़ और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया हुआ है। उसमें कई को आरोपी बनाया गया है। उसी केस का नोटिस लेकर मुर्लिधर वहां पहुंचा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।