सीलमपुर में ‘गे’ पार्टनर ने शादी से किया इनकार तो काट दिया प्राइवेट पार्ट

In Seelampur, when gay partner refused to marry, his private part was cut off

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शादी को लेकर दो समलैंगिकों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक पार्टनर से शादी से इनकार किया तो दूसरे युवक ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और बाद में वहां से भाग निकला। घटना के बाद 22 वर्षीय पीड़ित बेहोश हो गया और करीब एक घंटे बाद उसे होश आया तो वह किसी तरह घर पहुंचा।
खून से लथपथ युवक को फौरन नजदीकी जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी बात नहीं बनी तो उसे गंभीरावस्था में आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने तुरंत उसका ऑपरेशन किया, लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। परिजनों का दावा है कि चिकित्सकों ने बताया है कि युवक कभी पिता नहीं बन पाएगा।
पुलिस ने युवक का बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपित साहिल की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल की जा रही है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
उपायुक्त के मुताबिक, पीड़ित परिवार के साथ न्यू सीलमपुर इलाके में रहता है। इसके परिवार में एक बहन व तीन भाई हैं। पीड़ित का इलाके में चप्पल बेचने का काम है। इसके पड़ोस में आरोपित साहिल रहता है। साहिल समलैंगिक है, इसकी पीड़ित युवक से पिछले करीब डेढ़ साल से दोस्ती थी। दोनों अक्सर मिलते थे।
आरोपित साहिल पीड़ित से शादी करने का दबाव बनाता था। पीड़ित कहता था कि किसी लड़के से वह कैसे शादी कर सकता है। अब पीड़ित की शादी तय हो गई थी। अगले महीने उसकी शादी होनी थी। पीड़ित ने साहिल से मिलना-जुलना बंद कर दिया था। शनिवार रात को साहिल ने पीड़ित को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया।
पीड़ित को बातचीत के बाद देर रात को राम पार्क में ले गया। वहां कुछ अन्य लड़के भी मौजूद थे। नशा करने के बाद आरोपितों ने कपड़े उतारकर जबरन पीड़ित का प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया। बाद में वह फरार हो गए। पीड़ित एक घंटे बाद घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button