पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपित इनामी बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद ब्यूरो। शालीमार गार्डन की 80 फुटा रोड स्थित बंगाली कालोनी में ढाई माह पूर्व छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला करते हुए पथराव और फायरिग की थी। मामले का मुख्य आरोपित और 20 हजार के इनामी बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस ने रविवार रात उसे अर्थला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से दो पिस्टल, कारतूस और कार बरामद हुई है।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हथियारों की खेप छुपे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने 14 दिसंबर 2021 को बंगाली कालोनी स्थित एक मकान पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने गैंग के सरगना वाजिद उर्फ माटू को हिरासत में ले लिया था। वाजिद के शोर मचाने पर उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिग कर उसे छुड़ा लिया था। हमले में एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट पहुंची थी। उनका मैक्स अस्पताल में लंबे समय तक इलाज चला था। मामले में वाजिद समेत रूबेल, रफीक, बाबू, काले, दानिश, परवेज, तहूर और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वाजिद पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। साहिबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि बदमाश को रविवार की रात करीब 10 बजे अर्थला गांव स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इससे पूर्व एक बदमाश को जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।