बड़ा फैसला,अब बायोमैट्रिक से लगेगी हाजिरी,गाजियाबाद में बढ़ गई स्वास्थ्य कर्मियों की टेंशन
Big decision, now attendance will be taken through biometrics, tension of health workers increased in Ghaziabad
- रजिस्टर को बाय बाय, अब अंगूठा से लगेगी हाजिरी।
- अब एमएमजी अस्पताल में बायोमैट्रिक सिस्टम से लगेगी उपस्थिति।
- समय पर ड्यूटी नहीं आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की बढ़ी टेंशन।
गाजियाबाद ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जनपद में जिला एमएमजी (मुकन्द लाल म्युनिसिपल गवर्नमेंट हास्पिटल) अस्पताल में तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय के साथ कर्मचारियों को अब बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगानी होगी। यह व्यवस्था जनवरी 2025 में शुरू कर दी जाएगी। अस्पताल को बने हुए 69 साल हो गये हैं।
अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सिस्टम को लागू करने के लिए डॉ. अनिल विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएमएस के अनुसार, दो बायोमैट्रिक मशीन लगा दी गईं हैं। इनमें से एक इमरजेंसी में और दूसरी मशीन मुख्य प्रशासनिक कार्यालय में लगाई गई है। स्टाफ का पंजीकरण कराया जा रहा है। सभी का बायोमैट्रिक कराया जा रहा है। अस्पताल में 350 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं। सीएमएस का कहना है कि चिकित्सकों की वीआइपी ड्यूटी एवं पोस्टमार्टम ड्यूटी लगने की स्थिति में हाजिरी के लिए अलग से इंतजाम किया जाएगा। इसके साथ ही रजिस्टर पर वक्त बेवक्त हाजिरी लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की टेंशन बढ़ गई है। आए दिन ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रहती है और चिकित्सक गायब रहते हैं। बताया गया कि यह स्थिति तब है, जबकि लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से पल-पल सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। कई बार सीएमएस ने कई स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी से गायब रहने पर नोटिस जारी किया है।
पांच जनवरी 1956 को तत्कालीन रसद एवं स्वास्थ्य मंत्री चंद्रभान गुप्ता द्वारा मुकन्द लाल म्युनिसिपल गवर्नमेंट हास्पिटल का उद्घाटन किया गया था। मुकन्द लाल परिवार द्वारा दान में दी गई 13 एकड़ जमीन पर शुरू में इसे 20 बेड का अस्पताल बनाया गया था। धीरे-धीरे इसमें विकास का काम होता रहा। वर्तमान में अस्पताल में आन रिकॉर्ड 166 और उपलब्ध 200 बेड हैं। कुल 34 चिकित्सकों में 26 स्थायी और आठ संविदा पर तैनात हैं। 350 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। सुरक्षा के लिए 17 पूर्व सैन्यकर्मी तैंनात है।
अप्रैल से नवंबर तक ओपीडी में पहुंचे मरीज
अस्पताल | अप्रैल-नवंबर 2023 | अप्रैल-नवंबर 2024 |
जिला एमएमजी अस्पताल | 363624 | 400344 |