ईडी ने सत्येंद्र जैन और उनके दोस्त के ठिकानों पर की छापेमारी, परिसरों में मिली 2.82 करोड़ की नकदी, 1.80 किलो सोना
दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ती जा रही है। सोमवार को उनके व उनके सहयोगियों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी की। इस दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ की अघोषित नकदी व 1.80 किग्रा सोना बरामद किया है। ईडी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को दिनभर चली यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई थी। इस बरामदगी के बाद दिल्ली सरकार और मुख्य विपक्षी भाजपा में घमासान बढ़ गया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल इन्हें (सत्येंद्र जैन) पद्मश्री देने की बात कर रहे थे। केजरीवाल के हिसाब से ये ईमानदार हैं। सत्येंद्र जैन का भ्रष्टाचार सिर्फ झलक है। असली चेहरा तो कोई और है।
ईडी ने मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ के बाद 30 मई को गिरफ्तार किया था।स्पेशल कोर्ट के आदेश पर जैन को 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी की जांच में सामने आया था कि मंत्री सत्येंद्र जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला लेनदेन में शामिल थे। ईडी ने 4.81 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया था।जिसके कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद मंत्री की गिरफ्तारी हुई है।