आजमगढ़ में 50 कुंतल नकली खोया बरामद, दिवाली पर खपाने की तैयारी, दर्जन भर गिरफ्तार

50 quintals of fake khoya recovered in Azamgarh, preparations to sell it on Diwali, a dozen arrested

आजमगढ़/उत्तर प्रदेश। आजमगढ़ में नकली खोया फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। आगामी दीपावली त्यौहार पर आजमगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में लोगों को जहरीली मिठाई खिलाने के लिए तैयार हो रही हुए नकली खोया की बड़ी फैक्ट्री का आजमगढ़ पुलिस ने देर रात में भंडाफोड़ किया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता, सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत पुलिस फोर्स और अन्य अधिकारियों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया में चल रही इस फैक्टरी पर अचानक से धावा बोल दिया। फैक्ट्री में काम कर रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया।आजमगढ़ पुलिस पकड़े हुए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। इस फैक्ट्री का असली सरगना कौन था? कितने पार्टनर इसमें शामिल थे? इसके अलावा कहां कहां यह खोया सप्लाई होता था? इन सवालों के जवाब का पता लगाया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई में 50 कुंतल से ज्यादा नकली खोया बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि खोए को बनाने में केमिकल का बहुतायत में उपयोग हो रहा था। सोडियम फार्मेलहाइड, सल्फर ऑक्सीलेट, भारी मात्रा में पेंट भी बरामद हुआ है।
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आजमगढ़ शहर में भी कई स्थानों पर इनकी सप्लाई की जानकारी मिली ।है हालांकि, इसकी पुष्टि की जाएगी। जहां नकली खोया सप्लाई किया गया है, वहां भी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई की गई। एसपी सिटी ने बताया कि हमें यहां पर बड़े पैमाने पर नकली खोया को तैयार किए जाने की जानकारी मिली। पुलिस सही मौके का इंतजार कर रही थी और जैसे ही सभी तैयारी हुई, पुलिस ने यहां पर कार्रवाई कर दी। अभी हिरासत में लिए लोगों के बारे में और अन्य संबंधित लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button