गुरुग्राम में 78 लाख की ठगी: चाइनीज ठगों के लिए करता था काम, एक आरोपी गिरफ्तार

78 lakh fraud in Gurugram: Worked for Chinese thugs, one accused arrested

गुरुग्राम। गुरुग्राम में मानेसर साइबर अपराध शाखा ने ठगी के एक मामले का खुलासा किया है। एक शख्स ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया बेस्ड टास्क पूरा करने के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 78 लाख रुपयों की ठगी की है।
पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को बीती 27 अगस्त को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवनीत कुमार भारती निवासी करंजा जिला औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ और बरामदगी के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
प्रियांशु दिवान एचपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार पर निरीक्षक सुनील कुमार, प्रबंधक थाना साइबर अपराध मानेसर ने कार्रवाई की। आरोपी की गिरफ्तार के लिए लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बैंक खाता खरीद कर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाता था। आरोपी अब तक छह बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध करा चुका था। चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चाइनीज भाषा बोलने, लिखने व पढ़ने में सक्षम है। आरोपी चाइनीज ठगों के संपर्क में था। ठगी करने में उनका साथ देता है जिसके लिए उसे पैसे मिलते थे। आरोपी को पहले भी दिल्ली पुलिस साइबर फ्रॉड के मामले में अरेस्ट किया जा चुका है और यह तिहार जेल में भी बंद रह चुका है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जा से तीन मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और 30 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button