Today Bollywood News : बढ़ने वाली हैं बॉबी देओल की मुश्किलें?

Today Bollywood News : Are Bobby Deol's troubles going to increase?
Today Bollywood News : Are Bobby Deol’s troubles going to increase?

Today Bollywood News : अगली दो फिल्मों पर YRF स्पाई यूनिवर्स की  काम हो रहा है. स्पाई फिल्म की तैयारी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने अपनी  शुरू कर दी है. इस फिल्म में वो बॉबी देओल से भिड़ती नजर आएंगी. इसी बीच शरवरी वाघ की तस्वीरों ने फैन्स को खुश कर दिया है. उन्होंने फिल्म के लिए तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन कर लिया है.

4 बड़ी फिल्में  YRF स्पाई यूनिवर्स की आने वाली हैं. इस वक्त जिन दो फिल्मों की तैयारी शुरू हो चुकी हैं, उसमें- ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ शामिल है. जहां एक फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं दूसरी की हाल ही में तैयारी शुरू हुई है. YRF स्पाई यूनिवर्स ने बहुत बड़ा दांव खेला है, जो अबतक नहीं किया गया था.

टाइगर, पठान और वॉर वाले कबीर से हटकर पहली स्पाई फीमेल फिल्म बन रही है. इसका टाइटल भी ऐसा रखा गया है, जो अलग होने के साथ ही एक नया कॉन्सेप्ट दिखाता है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी. वहीं बॉबी देओल दोनों की मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे. क्योंकि वो विलेन बने हैं. इसी बीच शरवरी वाघ का ऐसा लुक सामने आ गया, जिसे देखकर फैन्स भी कहने को मजबूर हो गए- फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है.

Alpha के लिए आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. इस स्पाई फिल्म में वो दोनों ही फिल्म को लीड करती दिखेंगी. खूब सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है. बीते दिनों पता लगा था कि आलिया भट्ट और बॉबी देओल के बीच एक्शन सीक्वेंस शूट किए जा रहे हैं. दोनों के बीच मारधाड़ हुई है. वहीं इस दौरान कैसा लुक रहा, यह भी रिवील हो गया था.

शरवरी वाघ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैन्स हक्के-बक्के रहे गए हैं. वो तस्वीरों में काफी फिट नजर आ रही हैं. हर तस्वीर के साथ वो खुद को चैलेंज करती दिख रही हैं. उनकी फिटनेस देखकर यूजर्स ने लिखा कि: Alpha के लिए तैयार हो रही हैं. तो कुछ कहते हैं कि- इन्हें नई नेशनल क्रश घोषित कर दिया जाए. कुछ एक्शन मोड ऑन कहकर भी कमेंट कर रहे हैं.

शरवरी वाघ फिल्म में आलिया भट्ट की बहन का किरदार निभा रही हैं. जो उनकी मदद करती भी नजर आएंगी. इस किरदार के लिए वो फिटनेस ट्रेनर रॉबिन बहल की मदद से फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर रही हैं. ऐसा पता लगा है कि शरवरी वाघ ने सिर्फ 5 महीने में बॉडी फैट को 9 परसेंट तक कम कर लिया है. बीते दिनों आलिया भट्ट की भी Alpha के सेट से तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो शूटिंग के लिए जाती नजर आईं थी.

देखें वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का आतंक, कार टच होने पर चालक की कर दी पिटाई, कार पर भी जमकर बरसाए डंडे

साल 2024 का फर्स्ट हाफ पूरा हो चुका है. शरवरी वाघ दो बड़ी फिल्मों में नजर आईं. पहली- मुंज्या और दूसरी- महाराज. दोनों ही फिल्मों में उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से फैन्स का दिल जीता. जल्द उनकी एक और बड़ी फिल्म आने वाली है, जो है ‘वेदा’. 15 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जॉन अब्राहम के अपोजिट वो काम कर रही हैं. हालांकि यह दिन जितना जबरदस्त रहा है सिनेमा प्रेमियों के लिए रहने वाला है. वहीं एक्टर्स के लिए चैलेंजिंग रहेगा. इसी दिन दो और फिल्में आने वाली हैं. पहली- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ और दूसरी- अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’.

News Source Credit : tv9hindi.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button