गाजियाबाद में युवक पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, ताबड़तोड़ फायरिंग कर छीन ली जिंदगी
गाजियाबाद ब्यूरो। गाजियाबाद में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना इलाके के कनावनी पुस्ता रोड पर देर रात शिवम (23) नाम के युवक को बदमाशों ने तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वह घर से किसी काम को कहकर निकला था। शिवम की मौके पर मौत हो गई। हालांकि उसे कौशांबी के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक घटना में परिचित के शामिल होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस हत्या का कारण और विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।