बॉक्‍स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 2’ के आगे बेबस दिखी कमल हासन की ‘विक्रम’

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 2’ को भले ही ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ से कड़ी टक्‍कर मिल रही है, लेकिन कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्‍म का जलवा बरकरार है। अपने तीसरे वीकेंड में इस फिल्‍म ने 12.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। हालांकि, दूसरे वीकेंड के मुकाबले अनीस बज्‍मी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की कमाई 57 परसेंट गिरी है। लेकिन संकेत साफ हैं कि फिल्‍म की कमाई की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है। ‘भूल भुलैया 2’ ने 17 दिनों में 152.76 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। जबकि कमल हासन की ‘विक्रम’ कम से कम हिंदी वर्जन में इस फिल्‍म के आगे बेबस नजर आ रही है।

‘भूल भुलैया 2’ एक हॉरर-कॉमेडी है और यह तीसरे वीकेंड में दर्शकों हो हंसा रही है। इस फिल्‍म ने रविवार को 17वें दिन 5.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि शनिवार को फिल्‍म की कमाई 4.50 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 2.75 करोड़ रुपये थी। दिलचस्‍प है कि इसके सामने अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ खड़ी है, जिसने अपने पहले वीकेंड में 39.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। रविवार को ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ ने 16 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। लेकिन पहले तीन दिनों की कमाई के मामले में यह ‘भूल भुलैया 2’ से पिछड़ गई। कार्तिक की फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 55 करोड़ रुपये से अध‍िक का कारोबार किया था।

KGF 2 जैसा कमाल नहीं दिखा पाई ‘विक्रम’
सबसे दिलचस्‍प और हैरान करने वाले आंकड़े कमल हासन की ‘विक्रम’ के हैं। ‘पुष्‍पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी साउथ इंडियन फिल्‍मों ने जिस तरह हिंदी वर्जन से बंपर कमाई की थी, ‘विक्रम’ वैसा बिल्‍कुल भी नहीं कर पाई है। इस फिल्‍म ने अपने फर्स्‍ट वीकेंड में देशभर में जहां सभी भाषओं में 100 करोड़ रुपये से अध‍िक का बिजनस कर लिया है, वहीं हिंदी वर्जन से इसकी कमाई बहुत ही बदतर दौर में है। ‘विक्रम’ ने हिंदी वर्जन से तीन दिनों में सिर्फ 1.4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। रविवार को फिल्‍म की कमाई हिंदी वर्जन से 80 लाख रुपये रही है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कमल हासन की विक्रम ने 150 करोड़ रुपये से अध‍िक का कारोबार कर लिया है।

‘सूर्यवंशी’ से आगे निकलने की है ‘भूल भुलैया 2’ की तैयारी
‘भूल भुलैया 2’ जिस हिसाब से कमाई कर रही है, तीसरे हफ्ते के अंत तक यह 170 करोड़ रुपये के पार जा सकती है। इतना ही नहीं, इस फिल्‍म ने दिल्‍ली, यूपी, पंजाब और पश्‍च‍िम बंगाल में ‘सूर्यवंशी’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। जबकि इस हफ्ते के आख‍िर तक यह राजस्‍थान में भी अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़ देगी।
भूल भुलैया की कमाई का ब्‍योरा:
पहला हफ्ता – 90.78 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 49.23 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 2.75 करोड़ रुपये
शनिवार – 4.50 करोड़ रुपये
रविवार – 5.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 152.76 करोड़ रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button