नूपुर, ओवैसी, नरसिंहानंद और जिंदल समेत 32 पर दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज, नफरत फैलाने के आरोप

दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली पुलिस का सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैलाने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है। स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपेरशंस (आईएफएसओ) यूनिट ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ व नफरत भरे संदेश फैलाने वाले मैसेज पोस्ट करने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक एफआईआर में असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद समेत 31 लोगों को नामजद किया गया है। दूसरी एफआईआर भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज की गई है। नूपुर के खिलाफ मुंबई के बाद दिल्ली में दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है। आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने ट्विटर व फेसबुक को पत्र लिख दिया है। सभी को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। डीसीपी केपीएप मल्होत्रा ने बताया कि दोनों ही एफआईआर दिल्ली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज की हैं। उन्होंने बताया कि नूपुर के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया का विश्लेषण किया गया। इसके बाद आरोपियों की सूची तैयार की गई।

नूपुर के बयान से पहले व बाद में जो ट्वीट हुए हैं और सोशल मीडिया पर विवादित बयान आए हैं, उनकी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दोनों एफआईआर दर्ज की हैं। इन तमाम लोगों पर नफरत भरे संदेश के माध्यम से माहौल खराब करने का आरोप है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि नफरत भरे संदेश फैलाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय को दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस ने लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाएगी।
विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे आरोपी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे।  मालूम हो कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर उठे बवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था।

एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ताओं को जैसे ही पता लगा कि असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई तो वह बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की। दिल्ली पुलिस ने एआईएमआईएम के 33 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को बाद में छोड़ दिया गया था।
असदुद्दीन ओवैसी ने की भड़काऊ टिप्पणी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी की थी जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद किया। एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी शामिल है।
पूर्व भाजपा प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने नूपुर के खिलाफ ठाणे जिले में अंबेरनाथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पैगंबर पर टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इससे पहले ठाणे में मुंब्रा पुलिस ने शर्मा को 22 जून को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा है। वहीं, ठाणे की पुलिस ने जिंदल को समन जारी कर 15 जून को पेश होने को कहा है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (किसी भी धर्म के अपमान के इरादे से प्रार्थना स्थलों का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button