रोहिणी कोर्ट के दूसरी मंजिल पर जजों के चेंबर में लगी आग, पांच दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दूसरी मंजिल पर स्थित जजों के चेंबर में आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया।जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 11:00 बजे रोहिणी कोर्ट में दूसरी मंजिल पर स्थित जज चेंबर नंबर 210 में आग लग गई। आग लगते ही दमकल विभाग को जानकारी दी गई जिसके बाद समय रहते आग को बुझा लिया गया। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह आग कैसे लगी और इसमें क्या-क्या नुकसान हुआ।