ट्रेनों में चोरी किए मोबाइल नेपाल में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद। गाजियाबाद जीआरपी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी का सामान नेपाल ले जाकर बेचते हैं। जानकारी के अनुसार जीआरपी ने आरोपियों के पास से 36 मोबाइल किए हैं। यह सभी चोरी के ही मोबाइल हैं। आरोपी इन मोबाइलों को बिहार के रास्ते नेपाल ले जाता है और वहां अच्छे दामों पर बेच देता है।