वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद

गाजियाबाद।  भोजपुर पुलिस ने वाहनों चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई हैं। आरोपितों का दिल्ली-एनसीआर में नेटवर्क फैला हुआ है। काफी समय से आरोपित इस अवैध धंधे में शामिल चल रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। उनके साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। भोजपुर थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भोजपुर के गांव कलछीना के इसरार, अनवर व इब्राहिम हैं। तीनों शातिर अपराधी हैं। पिछले दिनों भोजपुर क्षेत्र से बाइक चोरी हुई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस इसरार तक पहुंची। उससे पूछताछ में ही अनवर व इब्राहिम के नाम सामने आए। तीनों से पूछताछ की तो अलग-अलग जगहों पर खड़े किए चोरी के वाहन बरामद हुए। पुलिस का मानना है कि वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ होने से वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

 एएसपी ने बताया कि आरोपित बेहद शातिर हैं। वे लाक तोड़कर मिनटों में वाहन चोरी कर लेते थे। कुछ जगह सीसीटीवी कैमरों में इनकी करतूत दिखी है। इतना ही नहीं, आरोपित वाहन चोरी करने के बाद उसे राह चलते लोगों को महज पांच से छह हजार में बेच देते थे। रुपया आपस में बांट लेते थे। उधर, इसरार पुराना अपराधी है। उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश बाइक दिल्ली से की चोरी

-एएसपी ने बताया कि आरोपितों से बरामद हुई अधिकांश बाइक दिल्ली की हैं। वहां से बाइक चोरी कर आरोपित लोनी के रास्ते यहां गाजियाबाद में लाते थे। मेरठ, हापुड़ समेत आसपास के जिलों में वाहनों को बेच आते थे। इतना ही नहीं, पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है, जिन्होंने आरोपितों से बाइक खरीदी। हो सकता है वे इन वाहनों का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए कर रहे हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button