दिल्ली के आरके पुरम क्षेत्र में ‘जंग लगी गेंद’ के ग्रेनेड होने के संदेह से दहशत, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के आरके पुरम में ‘ग्रेनेड जैसी’ वस्तु देखे जाने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बम निष्क्रिय करने से जुड़े प्रोटोकॉल शुरू किए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शुरू में उक्त वस्तु के ‘ग्रेनेड’ होने का संदेह था, लेकिन प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि यह ‘जंग लगी गेंद’ है। अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया है।
पुलिस जांच में जंग लगी गेंद निकली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान हमें पता चला कि वस्तु जंग लगी गेंद है। हालांकि, हम अपनी नियमित ड्रिल कर रहे हैं और पूरी सावधानी बरत रहे हैं। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने ट्वीट किया कि एक वस्तु दिखने पर जिसके एक पुरानी जंग लगी ज्वलशील वस्तु होने की आशंका थी, उक्त जगह की घेराबंदी कर दी गई है और आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।