गैंगस्टर यशपाल तोमर की लोनी में साढ़े 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गाजियाबाद। उत्तराखंड के गैंगस्टर बदमाश यशपाल तोमर की गाजियाबाद जिले के लोनी में रेल विहार कॉलोनी में करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये की संपत्ति पर बुधवार शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कुर्की की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान संपत्ति में बने कमरों में किराएदारों को बाहर निकाला गया। लोनी तहसीलदार शिव नरेश सिंह ने बताया कि शासन से आदेश आया था कि लोनी के रेल विहार कॉलोनी में यशपाल तोमर नाम के एक बदमाश की करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये की कीमत की दो संपत्ति है। उस पर 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आदेश आने के बाद वह पुलिस बल और तहसील की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने डुगडुगी बजवाई। बदमाश ने संपत्ति में फार्म हाउस बना रखा था। यहां कुछ कमरे बने थे। इन कमरों में कुछ किराएदार थे। किराएदारों ने संपत्ति में दूध की डेयरी खोल रखी थी। अधिकारियों ने सभी लोगों को संपत्ति से बाहर आने के लिए कहा। कुछ किराएदार सामान बाहर रखने के लिए अधिकारियों से मोहलत मांग रहे थे लेकिन अधिकारियों ने आदेश दिखाते हुए उन्हें तुरंत बाहर जाने को कहा। इसके बाद किराएदारों ने अपना सामान बाहर रखा। इसके बाद अधिकारियों ने संपत्ति को सील किया।