यूपी-दिल्ली और हरियाणा से जुड़ रहा देह व्यापार गिरोह का कनेक्शन
नई दिल्ली डेस्क। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश के मथुरा सहित कई जिलों में फैले देह व्यापार गिरोह के नेटवर्क की तलाश में दिल्ली पुलिस जुट गई है। इसके लिए देह व्यापार के आरोपितों को पुलिस ने दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है। इस बीच इनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ही उन किशोरियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी, जिन्हें इनके द्वारा विभिन्न होटलों में बेचा गया है। इसके लिए पुलिस आरोपितों के मोबाइल फोन की काल डिटेल को खंगाल रही है। पूर्वी दिल्ली इलाके की एक किशोरी को उसके ही पड़ोस में रहने वाले सन्नी और उसकी बहन पूजा मथुरा घुमाने के बहाने ले गए थे। इसके बाद उसे देह व्यापार के लिए शाहजहांपुर निवासी राम खिलावन नाम के व्यक्ति को बेच दिया था। किशोरी ने जब यह जानकारी अपने भाई को दी तो पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मथुरा के होटल में छापा मारकर किशोरी को बरामद किया किया था।
इतना ही नहीं, इस मामले में होटल संचालक जुबिद और उसकी पत्नी बिमलेश के अलावा पलवल निवासी कर्मचारी रवि को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह किशोरियों को खरीद कर उन्हें नशा देकर देह व्यापार में धकेला रहा था। यही नहीं मथुरा सहित आसपास के कई जिलों में ये किशोरियों को बेचने का काम कर रहे थे। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस जुबिद व अन्य पांचों आरोपितों के मोबाइल की डिटेल भी खंगाल रही है, ताकि इनके संपर्क में रहे लोगों को रडार पर लिया जा सके।
पुलिस को अब तक जुबिद का मोबाइल नहीं मिल है। ऐसे में उसका मोबाइल बरामद करने के लिए पुलिस मथुरा भी जाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जुबिद के मोबाइल फोन से मामले को लेकर कई अहम जानकारियों मिल सकती हैं। इसके साथ ही भी पता चल सकता है कि उसने अब तक किन-किन होटलों में किशोरियों को बेचा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मथुरा के होटलों में फैला देह व्यापार के इस रैकेट पर वहां की स्थानीय पुलिस का सहयोग रहा है। ऐसे में कार्रवाई करने के लिए मध्य जिला पुलिस की ओर से मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जा रहा है।
देह व्यापार गिरोह से मथुरा के एक कारोबारी के तार भी जुड़ रहे हैं। पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में जुट गई है, ताकि गिरफ्तारी से पूर्व उसके खिलाफ पुख्ता सुबूत जुटाए जा सकें। पुलिस सूत्रों की मानें एक दो दिन में कारोबारी सहित कुछ और लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी की जा सकती है।