वीजा खत्म होने के बाद भी वृंदावन में रह रहे रशियन कपल की बिल्डिंग होगी सीज, खाली कराई जा रही इमारत
मथुरा। वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे रूसी दंपती Russian Couple In Vrindavan) की शनिवार को गिरफ्तारी के बाद वृंदावन की रशियन बिल्डिंग को सीज करने की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से रमणरेती क्षेत्र में बारह घाट बांगर में बनी श्री वृंदावन धाम ट्रस्ट (रशियन बिल्डिंग) को अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। डीएम के आदेश पर रविवार को सिटी मैजिस्ट्रेट और सीओ सदर ने रशियन बिल्डिंग पर पहुंचकर वहां रह रहे लोगों से इमारत को जल्द से जल्द खाली करने की अपील की।
पुलिस ने वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने वाले रूसी दंपती को पुलिस टीम से अभद्रता करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जिला प्रशासन ने रविवार को अवैध तरीके से बनी रशियन बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई शुरू की। डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव एवं सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बिल्डिंग पर नोटिस चिपकाया। इसी के साथ चेतावनी भी दी गई कि अगर किसी भी निवासी ने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकरण से जुड़े मूल रूप से रूस के रहने वाले बिल्डिंग मैनेजर रोमानोमा योरोस्लाव व उनकी पत्नी नतालिया क्रिवोनासोवा को पुलिस ने टूरिस्ट वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से वृंदावन में रहने और पुलिस से मारपीट करने और पुलिस की वर्दी फाड़ने के आरोप में अदालत के सामने पेश किया था।
स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने पति-पत्नी को नियमानुसार देश छोड़ने का नोटिस भी जारी किया था। करीब एक साल तक बिना वैधानिक वीजा के रह रहे दंपती के खिलाफ 2020 में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसके बावजूद न तो वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए और ना ही दंपती रूस वापस लौटे। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने कई वर्ष पहले वृंदावन में भक्ति करने के उद्देश्य से लाखों रुपये देकर बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा था,जिसकी रजिस्ट्री भी उनके पास है। उनका कहना है कि वह उसे लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।