इंदौर में मुस्लिम युवकों ने हिंदू परिवार को पीटा, डरकर परिवार ने कही पलायन की बात

इंदौर। शहर के मेवाती मोहल्ले में रहने वाले हिंदू परिवार के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर घटना के बाद हिंदू परिवार पलायन की बात कह रहा है। परिवार का कहना है कि वापस राजस्थान चले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर शाम की है। मेवाती मोहल्ला स्थित पतंगवाली गली में रेहान मेव, आयान मेव, जाहिद मेव, सेट्टी मेव व उसके साथी गली में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने किराये के मकान में रहने वाले रवि भागोरा के घर पर पत्थर फेंके। उस समय घर में रवि की पत्नी जसोदा अकेली थी। जसोदा ने विरोध किया तो अभद्रता की। जसोदा ने बेटे कृष्णा और पति रवि को फोन करके बुलाया। आरोपी मारपीट पर उतर आए और कृष्णा को पीटते हुए बड़ी मस्जिद की ओर ले गए। आरोप है कि इस दौरान करीब 25 लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपित ही एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट लिखवाने पहुंच गए। थोड़ी देर बाद मोहल्ले वाले और कुछ हिंदू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। जसोदा ने बताया कि पतरे पर पत्थर गिरने की आवाज सुनकर मैं बाहर आई तो जाहिद, सेट्टी, रेहान और अयान मुझे धक्का देते हुए घर में घुस गए। अयान ने मेरे पति रवि को गिरा दिया और लात घूंसों से मारने लगा। कृष्णा को भी पीटा। रवि ने आरोप लगाए कि हर रविवार को घर पर पत्थर फेंकते हैं और विवाद करते हैं। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना से परिवार डरा हुआ है और पलायन की बात कह रहा है। रवि का कहना है कि बेटा कृष्णा आरएसएस से जुड़ा है और शाखा में जाता है। आरोपी धमकी देकर गए हैं कि उसे जान से मार देंगे और लाश संघ वाले ले जाएंगे। इधर पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज परमार सोमवार को पीड़ित परिवार के घर मिलने पहुंचे। परमार ने कहा कि पीड़ित हिन्दू परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है और वह पलायन करने को मजबूर है। आरोपियों के मकान जमींदोज कर उन पर रासुका लगाई जानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button