धांसू लुक के साथ आएगी New Maruti Alto, बाजार में आते ही मचेगा तहलका!
न्यू-जेनरेशन Celerio, Ertiga, Brezza और XL6 के बाद अब Maruti एक और बड़ा धमाका करने जा रही है. मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) के नए मॉडल का उत्पादन आने वाले महीने में शुरू होने जा रहा है। जानिए कैसे होगी नई ऑल्टो पुराने मॉडल से अलग?
न्यू-जेनरेशन Celerio, Ertiga, Brezza और XL6 के बाद अब Maruti एक और बड़ा धमाका करने जा रही है. Maruti Alto के नए मॉडल का उत्पादन आने वाले महीने में शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी मारुति ऑल्टो का प्रोडक्शन जून में शुरू कर सकती है। Alto का यह नया मॉडल डिजाइन के मामले में पुराने मॉडल से काफी अलग होगा। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह लॉन्च इस साल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक है।
इंडिया कार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक अगले महीने से प्रोडक्शन में जाने वाली इस कार को जुलाई या अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का आइडिया है कि इसे फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाए. आइए जानते हैं Maruti Alto 2022 पुरानी वाली से कितनी अलग होगी?
- नई Alto कार पुराने मॉडल की तुलना में साइज में लंबी, ऊंची और हल्की होने वाली है।
- नई Alto की डिजाइन ग्रिल हनीकॉम्ब स्टाइल पैटर्न पर बनाई जाएगी।
- नए मॉडल के हेडलैम्प्स और बोनट डिजाइन में फर्क नजर आएगा।
- मनोरंजन के लिए नई ऑल्टो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।
- रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ऑल्टो में फीचर्स में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन देगी।
- कंपनी कीलेस एंट्री और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी।
- मारुति नई Alto में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन लगाएगी।
- इस नए मॉडल में 796 सीसी-3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा।
- नया डिजाइन सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जा सकता है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Alto मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
वायरल तस्वीरों में दिख रही नई Maruti Alto। यह वास्तव में Maruti Alto Kei है जिसे जापानी बाजार में पेश किया गया था। यह भारत में बिकने वाली ऑल्टो से बिल्कुल अलग कार है। Alto Kei 660cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका डिजाइन थोड़ा ऊबड़-खाबड़ या बल्कि बॉक्सी है। जबकि भारत में बिकने वाली ऑल्टो 796cc इंजन के साथ आती है। क्या ऐसा होगा नई मारुति का लुक?