सोनिया विहार थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश शाहरुख को किया गिरफ्तार
राजीव गौड़,(दिल्ली ब्यूरो)। उत्तर पूर्वी दिल्ली की सोनिया विहार थाना पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश शाहरुख को गिरफ्तार किया है। शाहरुख के पास से चाकू और चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत सोनिया विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ,हेड कांस्टेबल अनुज, कांस्टेबल प्रदीप कांस्टेबल सुनील की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। इस दौरान यमुना खादर ढाई पुस्ता के पास एक युवक स्कूटी खड़ी कर बैठा हुआ था। पुलिसकर्मी को देखकर वह स्कूटर स्टार्ट कर भागने लगा।पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध मानकर स्कूटी सवार युवक का पीछा कर उसे दबोचा।उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। स्कूटी के कागजात चेक किए गए तो गाड़ी शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की निकली।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरुख बताया। उसने खुलासा किया कि उसके खिलाफ चोरी-चोरी और अन्य मुकदमे भी अलग-अलग थाने में दर्ज हैं।