64 साल के बुजुर्ग को वीडियो कॉल कर लड़की ने उतारे कपड़े, मामला पहुंचा थाने

 

नई दिल्ली वीडियो कॉल कर अश्लील रिकॉर्डिंग के जरिये ब्लैकमेलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके निशाने पर अब विवेक विहार निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग आए हैं, जिन्हें अनजान नंबर से वॉट्सऐप वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही सामने लड़की दिखी और कुछ बोले बिना कपड़े उतारने शुरू कर दिए। यह देख बुजुर्ग ने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। कुछ देर बाद उन्हें दो अनजान नंबर्स से कॉल आई, जिन्होंने वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने की बात कहकर वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने साइबर सेल और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत आने की बात भी कही।बुजुर्ग ने डर में हजारों रुपये आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए मगर मांग बढ़ती गई, तो पुलिस से शिकायत की। मंगलवार शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन में वसूली और धोखाधड़ी को केस दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार समेत विवेक विहार में रहते हैं। बीते 20 अप्रैल को उन्हें अनजान नंबर से वॉट्सऐप वीडियो कॉल आई। उनका कहना है लड़की को कपड़े उतारते देखकर तुरंत फोन काट दिया था। मगर अनजान नंबरों से कॉल पर धमकियां आने लगीं। घबराकर उन्होंने अकाउंट से 12 हजार रुपये आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए लेकिन अगले दिन फिर आरोपियों ने पीड़ित को कॉल की।

इस बार कहा गया 23,900 रुपये ट्रांसफर कर दीजिए, जो उन्होंने बेटी के अकाउंट से ट्रांसफर करा दी। अब आरोपियों ने कहा 23,900 नहीं 23,999 करने थे। अब 23,999 ट्रांसफर कीजिए, 23,990 वापस अकाउंट में आ जाएंगे। उन्होंने दूसरी बेटी के अकाउंट से 23,999 रुपये ट्रांसफर करवा दिए। आरोपियों ने फिर कॉल की और कहा 31,999 रुपये ट्रांसफर कर देंगे तो सारी रकम वापस हो जाएगी।
तब वह समझे कि उनसे फ्रॉड हो रहा है। अब उन्होंने रकम नहीं दी और विवेक विहार पुलिस से संपर्क किया। इस पर उन्हें शाहदरा के साइबर पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा गया। 25 अप्रैल को पुलिस को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button