दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एलपीजी गैस एजेंसी के सुरक्षाकर्मी की हत्या
दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गणेश लाल के रूप में हुई है। दरअसल, गणेशलाल शास्त्री पार्क इलाके में एलपीजी गैस एजेंसी पर सुरक्षाकर्मी है। जिसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के मुताबिक लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या की गई है। मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कुंडा के रहने वाला था।