अधिकारियों की मिलीभगत से कंडक्टर करता है भृष्टाचार
रायबरेली। विगत वर्षों से चल रहा है टिकट न काटने और सरकारी किराया वसूलने का खेल। कल्याणपुर बेती से रायबरेली को चलने वाली सरकारी रोडवेज बस का किराया कल्याणपुर बेती से वसूला जाता है किंतु कंडक्टर टिकट मुराई बाग से बनाता है।रोजाना कल्याणपुर बेती के जागरूक यात्री कंडक्टर से टिकट काटने को लेकर सवाल जवाब करते है और दिए कंप्लेन नम्बर पर शिकायत करते हैं किंतु इसका कोई असर कंडक्टर पर नही पड़ता। हमारे संवाददाता ने कल्याणपुर बेती से रायबरेली की दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों से बातचीत की जिसमें यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर कहता है कि ऊपर के अधिकारियों को भी पैसा भेजा जाता है, क्या बंधा हुआ पैसा कंडक्टर अपनी जेब से देंगा। यात्रियों का कहना था कि कई बार कल्याणपुर बेती वासियों रने लिखित रूप से शिकायत परिवहन अधिकारी को की है।भृष्टाचार तो वैसे सभी सरकारी विभागों में है किंतु ये कर्मचारी तो हम आपके बीच के ही हैं जो अपनो को ही ठगते हैं।जनता द्वारा दिये गए शिकायत पत्र में माँग की गई कि सरकार और प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा इस पर ठोस कदम उठाया जाय और भृष्टाचार में लिप्त कर्मचारी पर त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए। भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित कर जेल भेजा जाना चाहिए।