बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए बदमाश

पाली। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने महिला का पैर काटकर उसके चांदी के कड़े निकाल लिए थे। इस मामले में परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। पानीदेवी नायक काराड़ी गांव के निकट नया गावं मार्ग पर अपने परिवार से के साथ रहती थी। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह जंगल में लकड़ियां लेने गई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढ़ते हुए जंगल की तरफ गए तो उन्हें एक खेत में पानी देवी का शव पड़ा मिला। पुलिस को मृतका के पैरों से चांदी के कड़े गायब मिले थे। वहीं महिला के कान के गहने सही सलामत मिले थे।
परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

पुलिस आशंका जता रही है कि महिला की हत्या रंजिश में की गई है। हालांकि, परिजनों को कहना है कि महिला ने कान में नकली गहने पहन रखे थे। इसलिए लुटेरे नहीं ले गए। जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग मंगलवार सुबह मारवाड़ जंक्शन थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वो शव नहीं उठाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से समझाइश की लेकिन वो शव उठाने के लिए राजी नहीं हुए।

चार थानों की पुलिस हत्या सुलझाने में जुटी
मृतका के परिजनों का विरोध देते हुए मंगलवार सुबह मारवाड़ जंक्शन में सीओ सोजत हेमंत जाखड़ ने शिवपुरा, सिरियारी, मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारियों को भी जाप्ता के साथ मौके पर बुलाया गया। मारवाड़ जंक्शन सहित शेष तीनों थानों की पुलिस मंगलवार को मौके पर तैनात रही। सीओ जाखड़ ने बताया कि मामले में एमओबी, साइबर सेल की टीम जांच कर रही हैं। इसके साथ ही चार टीमें गठित की गई हैं, जो घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना कर हत्यारों की तलाश में जुटी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button