अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन गिरफ्तार, 24 दोपहिया बरामद

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के चोरी की 21 बाइक, 3 स्कूटी, एक लोडर व दो इंजन बरामद हुए हैं। तीनों आरोपी दिल्ली एनसीआर से वाहनों की चोरी कर अमरोहा ले जाते थे और बाद में उसे लोडर से दिल्ली के मायापुरी के गोदाम रखकर उसे बेचते व कटवाते थे। इस गिरोह के तीन बदमाश अभी फरार हैं। डीसीपी नोएडा ने गिरफ्तारी करने वाली कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रविवार रात को सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास से मायापुरी दिल्ली निवासी सुनील मरीक, रविकांत व महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की निशानदेही पर चोरी की 24 दो पहिया वाहन, दो इंजन व एक लोडर बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अंजरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के बदमाश हैं। गिरोह में इन तीनों के अलावा अमरोहा निवासी आमिर, मुसेतीन व बलराम भी शामिल हैं। फरार आमिर गिरोह का सरगना है।

आरोपी नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली से लेकर आसपास के शहरों से बाइक चोरी करते थे और पुलिस से छिपाने के लिए इन वाहनों को अमरोहा ले जाते हैं। अमरोहा के जोया में मुखिया स्पेयर पार्ट्स नामक दुकान में इन चोरी के वाहनों को कुछ दिन तक रखा जाता था। फिर इन्हें लोडर में रखकर दिल्ली के मायापुरी लाया जाता था। मायापुरी में महेश का गोदाम है। गोदाम में रखकर बाइक व स्कूटी को बेचते थे या कटवाकर इंजन व अन्य पार्ट्स को बेचते थे। आरोपी पिछले चार वर्षो में दो सौ से अधिक वाहनों की चोरी कर चुके हैं। डीसीपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से नोएडा से चोरी की गई वाहन भी बरामद की गई है। एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि इस गिरोह के सभी छह बदमाशों का काम अलग अलग बंटा हुआ था। सरगना आमिर है जो बाइक चोरी करने में मास्टर है। इसका साथी मुसेतीन व बलराम भी बाइक चोर हैं। वहीं गिरफ्तार महेश का मायापुरी में गोदाम है जहां बाइक रखी जाती थी। गिरफ्तार रविकांत के पास 10 से 12 लोडर है। इसमें एक लोडर गिरफ्तार सुनील मरीक चलाता है। इसी लोडर पर चोरी के वाहनों को पहले अमरोहा फिर अमरोहा से दिल्ली लाया जाता था।
दिल्ली के गोदाम में मिली 200 बाइक
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम जब जांच के लिए दिल्ली के मायाुपरी पहुंची तो वहां दो सौ से अधिक बाइक महेश के गोदाम में रखी थीं। पूछताछ में इन आरोपियों ने इन बाइकों के बारे में कुछ नहीं बताया। अब दिल्ली पुलिस के साथ जाकर नोएडा पुलिस इन बाइकों की जांच करेगी और चोरी की बाइकों की तस्दीक करेगी। इसके लिए नोएडा पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क में है।

एक मिनट में चुराते हैं बाइक
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ये आरोपी बाइक चुराने में एक्सपर्ट हैं और एक से डेढ़ मिनट में बाइक चुरा लेते हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी पार्किंग, बाजार से लेकर अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक व स्कूटी चोरी करते थे। चोरी करने के लिए ये लोग मास्टर चाबी रखते थे या औजार से खोलकर व तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के दौरान दो से तीन लोग आसपास इस गिरोह के लोग रहते थे जो आसपास की गतिविधियों पर नजर रखते थे।कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 24 दो पहिया वाहन, दो इंजन व एक लोडर बरामद किया है। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।- राजेश एस, डीसीपी नोएडा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button