फर्रुखाबाद में जहरीली शराब से नहीं हुईं थी 3 ग्रामीणों की मौत, प्री-प्लान था मर्डर

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत नहीं हुई थी। बल्कि बीते 3 मार्च को सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। हत्यारोपी नरेंद्र शर्मा के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे। नरेंद्र के मोबाइल में उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक सेल्फी थी। अश्लील फोटो को मोनू ने धोखे से अपने मोबाइल में लेकर वायरल कर दिया था। इसी दौरान नरेंद्र ने मोनू को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। लेकिन मोनू के साथ ही दो और ग्रामीणों की भी मौत हो गई।मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहमलापुर गांव में रहने वाले जितेंद्र सिंह (50) पशु व्यापार का काम करते हैं। जितेंद्र से मिलने के लिए कन्नौज छिबरामऊ निवासी ओमवीर आए थे, उन्हें गाय खरीदनी थी। जितेंद्र और ओमवीर पुराने मित्र थे। दोस्त के स्वागत के लिए जितेंद्र ने पड़ोस में रहने वाले मोनू (26) के खेतों में बनी झोपड़ी में आलू पार्टी का आयोजन किया था। तीनों आलू भूनकर अंग्रेजी शराब पी रहे थे। शराब पीते ही जितेंद्र, मोनू और ओमवीर की मौत हो गई थी। फर्रुखाबाद एसपी अशोक कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अहमलापुर गांव में तीनों ग्रामीणों की मौत अंग्रेजी शराब पीने से नहीं हुई थी। उनकी प्रायोजित तरीके से हत्या की गई थी। पुलिस ने जब मृतक मोनू के मोबाइल फोन को खंगाला तो पूरा भेद खुल गया। हमारी टीम ने गांव के नरेंद्र शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
मृतक मोनू कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस की पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि मेरा एक महिला से प्रेम संबंध था। मैंने प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक सेल्फी ली थी। गांव में रहने वाले मोनू से मेरी दोस्ती थी, और अकसर साथ में उठना-बैठना था। मोनू ने चोरी-छिपकर मेरे मोबाइल फोन से आपत्तिजनक फोटो ले ली थीं। इसे उसने वायरल कर दिया था। मोनू पैसा लेने के लिए मुझे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो डिलीट करने के लिए मैंने उसे 30 हजार रुपए भी दिए थे। लेकिन मोनू ने फोटो डिलीट नहीं की और उसे वायरल कर दिया था। हत्यारोपी नरेंद्र ने बताया था कि फोटो वायरल होने के बाद मेरी गांव और परिवार में बहुत बदनामी हुई थी। जिसकी वजह से मैं परेशान रहने लगा। मोनू मुझसे शराब पीने के लिए रोजाना पैसे मांगने लगा था। मैंने मोनू को जान से मारने का प्लान तैयार किया था। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि मोनू से छुटकारा पाने के लिए कुछ दिन पहले शराब की बोलत खरीदी थी और उसमें जहर मिलाकर ट्यूबवेल में छिपाकर रख दिया
मौत के बाद हत्यारोपी सुकून की नींद सोया था
नरेंद्र ने बताया कि मोनू बीते 3 मार्च की दोपहर को आया और कहने लगा भुंजे हुई आलू की पार्टी है, और तुम शराब की व्यवस्था करो। मैंने मोनू से कहा कि तुम ट्यूबवेल पर आ जाना शराब की व्यवस्था हो जाएगी। मैंने जहरीली हॉफ को कमर में खोंस लिया। इसके बाद मैं मोटर साइकिल से मोनू को लेकर शराब खरीदने गया। अंग्रेजी शराब की दुकान से एक हाफ और एक क्वाटर खरीद ली। इसके बाद मैंने जहरीली शराब की हाफ और एक क्वाटर मोनू को दिया। शाम को मुझे खबर मिली कि मोनू समेत तीन लोगों की मौत हो गई, मेरा मकसद पूरा हो गया था। इसके बाद मैं घर जाकर आराम से सो गया।
एसपी फर्रूखाबाद का कहना है कि शराब के सैंपल और कीट नाशक जहरीले पाउडर को जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही मृतकों का विसरा सुरक्षित किया गया है, उसे भी जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button