द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अभिनय की हो रही है तारीफ
अनुपम खेर ने अपनी अदाकारी के दम पर करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। वह बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है। अनुपम खेर चाहे जो किरदार करें वह उसमें अपना बेस्ट देते हैं। हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स में भी उनके किरदार की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दी है। इस फिल्म में अनुपम ने कश्मीर से पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां किया है।
1955 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्म में अनुपम खेर ने हर तरह के किरदार निभाए हैं, चाहे किसी फिल्म में विलेन की भूमिका हो या कॉमेडी करनी हो या पॉजिटिव रोल हो। अनुपम जब भी एक्टिंग करते तो अपना 100% देते हैं। आपको बता दें उन्हें अब तक दो बार नेशनल अवार्ड दिया जा चुका है। अनुपम खेर 500 से ज्यादा फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं उनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में जिसमें अनुपम खेर की बेहतरीन अदाकारी रही है।
महेश भट्ट की 1984 की फिल्म अनुपम खेर की सबसे यादगार किरदारों में से एक है। उन्होंने इस फिल्म में एक सेवानिर्वित्त और जिद्दी पिता जो अपने बेटे को खोने से दुखी है का किरदार निभाया था। उन्हें इस किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला। इस फिल्म में रोहिणी हट्टगाड़ी, मदन जैन, नीलू फुले, सुभाष भालेकर और सोनी राजदान जैसे कलाकार भी थे। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म अनुपम खेर की पहली फिल्म थी इसमें 28 साल के अनुपम खेर ने 65 साल के व्यक्ति का किरदार निभाया था।