बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में नोएडा में प्रदर्शन
नोएडा ब्यूरो। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बुधवार को सेक्टर-12 स्थित कार्यालय से सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय विरोध मार्च किया। दोषियों को सजा और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग को लेकर गृहमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। डीएम कैंप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नोएडा महानगर बजरंग दल के संयोजक गंगा कुमार ने कहा कि हर्ष हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए। जिससे दोषियों और इस साजिश के पीछे-छिपे लोगों के नाम सामने आए। हत्याकांड में शामिल आरोपितों को फांसी की सजा हो। हर्ष के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। देश में भर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जाए। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के नोएडा विभाग के मंत्री उमा नंदन कौशिक ने कहा कि जबतक हर्ष के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं हो जाती, तब तक कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और पूरे देश में आंदोलन करेंगे। कालेज में हिजाब के नाम पर अराजकता का तांडव हुआ है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बजरंग दल ने अबतक शांतिपूर्वक विरोध प्रकट किया है। साथी कार्यकर्ता की निर्मम हत्या की गई। ऐसे निंदनीय अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदर्शन के कारण डीएम कैंप कार्यालय चौराहे के आसपास करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को मार्ग पर डायवर्जन लागू करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने ज्ञापन लेकर कार्यकर्ताओं को शांत कराकर वापस भेजा।