वैशाली के नवीन अस्पताल के मालिक समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज
प्रेमप्रकाश त्रिपाठी,(गाजियाबाद)। वैशाली सेक्टर तीन स्थित नवीन अस्पताल के मालिक और एचआर हेड समेत पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने व अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई है। वेतन न देने पर खुद को आग लगाने वाले नागेंद्र कुमार की पत्नी सविता ने सभी के खिलाफ कौशांबी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, आग लगाने से झुलसे नागेंद्र कुमार का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फरीदाबाद सेक्टर तीन की सविता अत्री ने बताया कि उनके पति नागेंद्र कुमार वैशाली सेक्टर – तीन स्थित नवीन अस्पताल में फार्मेसी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। आरोप है कि उनके पति को अस्पताल में मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। इससे आहत होकर नागेंद्र ने दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था और तीन जनवरी को नौकरी छोड़ दी। नागेंद्र से 10 दिन में वेतन ले जाने के लिए बोला गया। 10 दिन बाद वह अस्पताल गए तो एचआर हेड अंकित बिरला ने कहा 45 दिन बाद वेतन देने को कहा। नागेंद्र ने डा. गरिमा, डा. शालिनी भल्ला और अंकित बिरला को कई बार काल व मैसेज किया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
वेतन देने की जगह मानसिक रूप से प्रताड़ित किया : नागेंद्र बचा हुआ वेतन लेने के लिए मंगलवार सुबह नवीन अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि सुबह 10 बजे से तीन बजे तक बैठाए रखा गया। उनसे बात नहीं की गई। नागेंद्र ने इसकी जानकारी अस्पताल के मालिक डा. नवीन और डा. धनंजय को भी दी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद डा. गरिमा, डा. शालिनी और अंकित ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे आहत होकर नागेंद्र ने अस्पताल के बाथरूम में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अस्पताल के स्टाफ ने सविता को फोन पर घटना की जानकारी दी। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए डा. नवीन को काल किया गया लेकिन उनका नंबर बंद था।
कौशांबी थाना एसएचओ सचिन मलिक का कहना है कि नागेंद्र की पत्नी की शिकायत पर बुधवार को नवीन अस्पताल के मालिक समेत अन्य पर रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।