ग्रेटर नोएडा में पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने किया कारोबारी पर हमला, एसएसआइ और चौकी प्रभारी सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इन पर पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। ताजा मामले में गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर एक कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया, उसके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, शिकायत पर ग्रेटर नोएडा पुलिस अब बदाशों की तलाश में जुट गई है। वहीं, बुधवार रात आपसी विवाद में दो लोगों द्वारा चौकी परिसर के अंदर घुस कर कारोबारी पर जानलेवा हमले करने के मामले में बीटा दो कोतवाली के एसएसआइ और चौकी प्रभारी को निलंबित को निलंबित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे ग्रेटर नोएडा जगत फार्म पुलिस चौकी परिसर में घुसकर बदमाशों ने एक कारोबारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी के सिर में गहरी चोट आई है। हालांकि उस समय पुलिस चौकी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, लेकिन हैरत की बात यह है कि बदमाशों को यह भी खौफ नहीं था कि वह पुलिस चौकी में घुसकर किसी पर हमला करने का गुनाह कर रहे हैं। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। सेक्टर गामा दो में रहने वाले रितेश की जगत फार्म मार्केट में गारमेंट्स की दुकान है।

घटनाक्रम के मुताबिक, कारोबारी रितेश बुधवार रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह घर जाने के लिए अपनी कार के समीप पहुंचे तो उनकी कार के पीछे एक कार खड़ी थी। जिसमें चार युवक बैठकर शराब पी रहे थे। रितेश ने कार को हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने कारोबारी के साथ मारपीट शुरू कर दी । रितेश भागकर चंद कदमों की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी जा पहुंचे। आरोपित पीड़ित के पीछे वहां भी पहुंच गए और चौकी परिसर में कारोबारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपितो की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपित बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे और सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button