आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन को डंडे से पीटने का आरोप
Azamgarh District Magistrate Ravindra Kumar accused of beating the XEN of Irrigation Department with a stick
आजमगढ़/उत्तर प्रदेश। यूपी में आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन (अधिशासी अभियंता) की डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है। बाढ़ प्रखंड के एक्सईएन अरुण सचदेवा ने जिलाधिकारी द्वारा पीटे जाने की जानकारी पत्र के माध्यम से सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के साथ ही आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और उत्तर प्रदेश इंजिनियर्स असोसिएशन को दी है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस पर चुटकी ली है। अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र में अधिकारी बनाम अधिकारी की लड़ाई में जनता का नुक़सान हो रहा है। हिंसक होना समाधान नहीं, समस्या है।
पत्र में कहा है कि जिलाधिकारी के कृत्यों से उनका परिवार स्तब्ध, भय, मानसिक अवसाद व शारीरिक तनाव पूर्ण स्थिति में है। ऐसे में आजमगढ़ में उनका कार्य करना संभव नहीं है। पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक 13 जून की शाम को जिलाधिकारी ने एक्सईएन को अपने कैंप कार्यालय में बाढ़ प्रभावित विस्थापितों के बारे में जानकारी के लिए बुलवाया। स्टेनो ने अंदर जाने से मोबाइल फोन जमा करा लिया और अंदर पहुंचते ही जिलाधिकारी ने कहा, ‘तुम अपने आप को हीरो समझते हो। बड़े हीरो बनते फिरते हो, तुमसे बड़ा हीरो मैं हूं।’
इतना कहने के बाद जिलाधिकारी ने मारने के लिए डंडा उठा लिया। फिर दो-तीन डंडे मारकर कहा कि ‘जिस बाप को बताना है, बता दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।’ इसके बाद कार्यालय से भगा दिया। वहीं, जिलाधिकारी का इस मामले में कहना है कि कुछ लोग काम में रुचि नहीं रखते बल्कि राजनीति करते हैं।
उधर, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक्सईएन की पिटाई मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि एक्सईएन द्वारा जिलाधिकारी पर लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर प्रकृति के हैं। इसकी जांच अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी से कराते हुए आरोप के सही पाए जाने पर जिलाधिकारी को निलंबित करने के साथ एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए।