कानपुर पुलिस का कारनामा, जीवित युवक का भरा पंचनामा
Kanpur police's feat, Panchnama filled in the name of a living youth
कानपुर/उत्तर प्रदेश। कानपुर से पुलिस का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार शाम ओवर ब्रिज के नीचे हीट स्ट्रोक से जिस युवक को मृत मानकर पंचायतनामा भरा था। वह युवक शुक्रवार को पुलिस की जांच में जिंदा मिला। अजय शंखवार नाम का युवक अचानक पुलिस के सामने जिंदा हाजिर हो गया। अजय पुलिस से बोला साहब, मैं मुर्दा नहीं, जिंदा हूं। आपने मेरा पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम करा दिया।
अजय शंखवार को देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। युवक को थाने लेकर आई और मृतक का पोस्टमॉर्टम रुकवाया। घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित कस्बे के ओवर ब्रिज के नीचे गुरुवार को एक अज्ञात शव मिला था। पुलिस युवक का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान एक दंपत्ति आए और शव की पहचान अजय शंखवार (22) दिवाली गांव निवासी के रूप में की। पुलिस ने अजय को मृत मानकर पंचायतनामा भर कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अजय शंखवार भीतर गांव रोड स्थित ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है। शुक्रवार सुबह उसने अखबारों में खुद के मारने की खबर पढ़ी तो घबरा गया। ईंट भट्ठे में इस खबर को लेकर हड़कंप मच गया। युवक के मौत की जांच करने के लिए पुलिस ईंट भट्ठे पर पहुंची तो वहां लोगों ने बताया कि अजय जिंदा है। इस दौरान अजय पुलिस के सामने जाकर खड़ा हो गया। अजय ने कहा कि साहब जिसे आप लोगों ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है वह मैं हूं।
अजय को देखकर पुलिस हैरान रह गई। एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव के मुताबिक गुरुवार को अज्ञात मिले शव की पहचान अजय के रूप में उनके परिजनों ने की थी। इसके बाद पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। शुक्रवार को वही परिजन अजय को लेकर सामने आ गए। जिसकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम रुकवा दिया गया है। वहीं, मृत शव की पहचान कराई जा रही है।