गाजियाबाद में उल्टी पद यात्रा कर दपंती ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की
Couple did reverse padyatra in Ghaziabad and demanded population control law
गाजियाबाद। तीस वर्ष से जनसंख्या नियंत्रण की मांग कर रहे तलवार दंपती दिनेश तलवार और दिशा तलवार ने कलक्ट्रेट से पुराना बस अड्डा तक उल्टी पदयात्रा की। दंपती ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने और दो बच्चों का कानून बनाए जाने की मांग की। दंपती ने प्रधानमंत्री से मिलने की मांग की।
शनिवार को कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे दिनेश ने बताया कि सुरभि परिवार फाउंडेशन ने 1994 से जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आ रही है, लेकिन हमने चीन को भी पीछे छोड़ दिया। संसाधन सीमित हैं, लेकिन देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह उन पर बड़ा दबाव बना रही है। उन्होंने 30 वर्ष में 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा की है। अभी तक एक सौ से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। दिनेश ने बताया कि प्रधानमंत्री को हजारों पोस्टकार्ड बढ़ती जनसंख्या पर रोक के बारे में पत्र लिख चुके हैं। रोजाना तलवार दंपती सुबह दो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को लिखते हैं। दिनेश ने कहा कि 1952 में परिवार नियोजन कार्यक्रम बना, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।